CG : फिर टीचर बने नगर आयुक्त, विद्यार्थियों को पढ़ाया गुरुत्‍वाकर्षण का पाठ

अन्य राज्य देश शिक्षा
Spread the love

  • गजानंद माधव मुक्तिबोध उच्चतर माध्यमिक शाला में ली क्‍लास

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी गुरुवार को शिक्षक बने। शंकरपुर स्थित गजानंद माधव मुक्तिबोध उच्चतर माध्यमिक शाला के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को गुरुत्वाकर्षण का पाठ पढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा गुणवत्ता के लिये कलेक्टर डी सिंह ने अधिकारियों से जिले के सभी शासकीय शालाओं में जाकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा कर उन्हें पढ़ाने के निर्देश दिये थे। निर्देश के अनुक्रम में निगम आयुक्त डॉ चतुर्वेदी ने गजानंद माधव मुक्तिबोध उच्चतर माध्यमिक शाला में गत सप्ताह जाकर 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्हें गुरूत्वाकर्षण का पाठ पढ़ाया था। इस सप्ताह विज्ञान विषय के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा कर विज्ञान के बारे में जानकारी दी।

डॉ चतुर्वेदी ने विद्यार्थियां से कहा कि विधिवत प्राप्त ज्ञान, क्रमबद्ध प्राप्त ज्ञान, प्राकृतिक घटनाओं का सुव्यवस्थित एवं क्रमबद्ध ज्ञान, सफल प्रयोग के आधार पर प्राप्त ज्ञान को विज्ञान कहते है। विज्ञान हमारे आस पास है। हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाएं भी विज्ञान से संबंधित होती है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिये एवं अपने करियर बनाने के लिये लक्ष्य तैयार कर ईमानदारी के साथ मेहनत करने, पढ़ाई करने पर ही हम अपने करियर को सवार सकते है। अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।

आयुक्त ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों के बीच जाकर उनकी समस्या और पढ़ाई में उनकी रूचि आदि बातों की जानकारी के लिये जिलाधीश ने अधिकारियों को स्कूल मे जाने के निर्देश दिये हैं। शासन भी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये विद्यार्थियों को सुविधा दे रही है। आप लोग अपना लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता से पढ़ाई करे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराएं।