रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री के आरबी डेविस ऑडिटोरियम में 18 जुलाई को संगोष्ठी हुई। इसका विषय ‘माइंड, ब्रेन एंड बियॉन्ड’ था। मुख्य वक्ता आईआईटी मंडी के निदेशक डॉ लक्ष्मीधर बेहरा थे। सीआईपी के निदेशक प्रो (डॉ) बासुदेव दास ने डॉ बेहरा का परिचय कराया।
डॉ लक्ष्मीधर बेहरा ने ‘मैं कौन हूं?’ जैसे बुनियादी सवालों के साथ ‘मन, शरीर और परे’ विषय पर अपनी बात शुरू की। डॉ बेहरा ने भगवद गीता की सहायता से अनुभव के पहलुओं, चेतना, जीवन के मूल तत्वों, कर्म के सिद्धांत, वर्तमान क्षण के महत्व और योग पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में सीआईपी की विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी, निवासी और छात्रों ने भाग लिया। सवाल-जवाब का सेशन भी हुआ। अतिथि वक्ता डॉ लक्ष्मीधर बेहरा को डॉ बासुदेव दास द्वारा सम्मानित किया गया।
सीआईपी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अविनाश शर्मा (साइकियाट्री एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आई/सी) ने धन्यवाद दिया।