हैदराबाद। अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर दिल जीता है। इस बार उन्होंने अपने आने वाली तेलगु फिल्म के सेट के सदस्यों को सरप्राइज दिया। उनके इस कदम के बाद सेट के सदस्यों ने कहा ‘Superb’। इसकी जानकारी कौशिक एलएम ने ट्वीट कर दी।

अभिनेता सोनू ने तेलुगु फिल्म के सेट पर 100 से अधिक सदस्यों का दिल जीत लिया। हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर उन्होंने ने सेट पर 100 सदस्यों को मोबाइल फोन गिफ्ट किए। इसमें फिल्म यूनिट के सेट बॉय, लाइट मैन, मजदूर और ड्राइवर शामिल भी हैं।