जम्मू; राजौरी के हिंदू बहुल इलाके में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, 10 घायल

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू। बड़ी खबर जम्मू संभाग के राजौरी से आयी है, जहां नए साल के पहले दिन रविवार को आतंकियों ने हिंदू बहुल इलाके में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर तीन लोगों की हत्या कर दी। जबकि 10 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी हैं। सभी को जीएमसी राजौरी में भर्ती करवाया गया है।

वारदात के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सुरक्षाबलों का पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। वहीं, आतंकी वारदात के बाद जिले के लोगों में भारी आक्रोश है।

राजौरी शहर से आठ किमी दूर ढांगरी क्षेत्र में देर शाम करीब सवा सात बजे दो से तीन आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी है। हालांकि ठंड के कारण मोहल्ले में ज्यादा लोग बाहर खड़े नहीं थे। बताया जाता है कि आतंकियों ने तीन घरों में यह हमला किया है। इसमें 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

गोलियों की आवाज सुनने के बाद मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान आतंकी वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत जीएमसी राजौरी पहुंचाया। यहां तीन ने दम तोड़ दिया। 10 घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

हमले की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जवानों का पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान जारी है।

यहां बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों के कड़े प्रहार से सिर छिपा रहे आतंकी अब राजौरी जिले को निशाने पर लेने की फिराक में हैं। यहां गत माह एक सैन्य शिविर के पास आतंकियों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी। नवंबर में राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को सेना ने मार गिराया था।