हजारीबागः ग्लास कारोबारी की गला काटकर निर्मम हत्या, यहां पड़ी मिली लाश

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र में ग्लास कारोबारी सुजीत देव की अज्ञात अपराधियों ने गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित लक्ष्मी ग्लास हाउस दुकान के मालिक सुजीत देव हर रोज की तरह गुरुवार को भी दुकान आए थे।

गुरुवार रात को सुजीत देव घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने फोन पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजन खोजबीन में जुट गये।

इसी दौरान दुकान के पास सुजीत देव का शव देखा गया। अपराधियों ने कारोबारी की तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की है।

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है। एफएसएल टीम आने के बाद आगे की जांच की जायेगी।