स्कूल में सफाई कर रही थी शिक्षिका, अचानक उनपर गिरा जहरीला सांप

अन्य राज्य देश
Spread the love

मुंगेली (छत्तीसगढ़)। शिक्षका स्‍कूल की सफाई कर रही थी। अचानक उनपर जहरीला सांप गिरा। यह घटना 8 जुलाई को बैतलपुर नोडल के किरना संकुल में आज प्रा. शाला लमती में घटी।

जानकारी के मुताबिक राज्‍यभर में स्‍कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। इसके कारण साफ-सफाई की जिम्‍मेवारी शिक्षकों पर आ गई है। पहले कुछ शिक्षकों ने विद्यार्थियों से स्‍कूल की सफाई कराई थी। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को मिलते ही कोरिया जिले बच्चों से सफाई कराने पर प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कारण शिक्षक खुद साफ सफाई कर रहे हैं।

इस क्रम में प्रा. शाला लमती में साफ सफाई के दौरान संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली की जिला उपाध्यक्ष और प्रभारी प्रधानपाठक विद्या शर्मा के ऊपर जहरीला सांप गिरा। सांप उनके सर से होता हुआ हाथ में गिरा। स्टॉफ के सहयोग से उन्हें सरगाव हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अभी स्थिति ठीक है। थोड़ा रेसिस हुआ है।