पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज बुधवार दोपहर बाद शाम साढ़े चार बजे के आसपास बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली गयी है।
पटना के पारस अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी करने सुबह करीब नौ बजे बेटे तेजस्वी अस्पताल पहुंचे। 12 बजे के करीब पत्नी राबड़ी देवी भी पारस अस्पताल पहुंच गयीं। शाम 4.30 बजे लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना होंगे।
इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी का जायजा लेने पारस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू की सेहत के बारे में जानकारी ली।
साथ ही दिल्ली ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा के बारे में पूछा। उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद की बात कही।
यहां बता दें कि लालू प्रसाद पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे। इस दौरान उनकी कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फिलहाल लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है। लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की।