गोस्सनर कॉलेज के मास कॉम विभाग में प्रोडक्ट फोटोग्राफी, विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग और गुड बुक्स के संयुक्त तत्वावधान में ऑन द स्पॉट प्रोडक्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता 6 जुलाई को हुई। विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया।

प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थी शामिल हुए। इसके तहत विद्यार्थियों ने किताब, पत्र पत्रिका, नॉवेल, स्टेशनरी जैसे प्रोडक्ट्स की फोटोग्राफी की। निर्णायक मंडल के पास 5 फोटो जमा किए। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोडक्ट फोटोग्राफी का तरीका, लाइट्स के सही इस्तेमाल और फोटो में सही कैप्शन लिखने के बारे में जानकारी देना था।

निर्णायक मंडल में शाहबाज अंसारी और गुड बुक्स के रंजन कुमार शामिल थे। निर्णायक मंडल के सदस्य शाहबाज अंसारी ने कहा कि‍ प्रोडक्ट फोटोग्राफी में क्रिएटिविटी, कैमरा एंगल, संदेश आदि का बहुत महत्व है।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुड बुक्स के शोभित शांडिल्य और रंजन कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के मास कॉम विभाग की प्रो महिमा गोल्डेन ने किया।

ये रहे विजेता

प्रथम – हैप्पी फिजा

द्वितीय – अनु कुमारी

तृतीय – रहमीर रजा