पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से स्थानीय लोगों की झड़प, दो की मौत!, देखें वीडियो

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां राजीव नगर में जारी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस की झड़प हुई है।

स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, जिससे सिटी एसपी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

पुलिस ने दीघा भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया है। शाम तक अवैध निर्माण वाले सभी मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे।

राजीव नगर में मौके पर भारी संख्या में तैनात पुलिस फोर्स ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है।

राजीव नगर से दो लोगों के मरने की सूचना है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। लोगों से लगातार शांति बनाए जाने की अपील की जा रही है।