दुखदः पटना में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

देश बिहार
Spread the love

पटना। दुखद खबर पटना से आयी है। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह घटना पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग की तयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र राहुल कुमार ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि राहुल ने दो दिन पहले पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित योगीपुर इलाके के मैडॉक कोचिंग में दाखिला लिया था।

वहीं कोचिंग के हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहा था। मृतक राहुल बक्सर जिले के पेठारी इलाके का रहने वाला है। उसके पिता संतोष साह हैं।

वहीं घटना की जानकारी के बाद बदहवास परिजन पटना पहुंचे। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है, जिसमें प्रथम दृष्टया सुसाइड का बताया जा रहा है।