नई दिल्ली। तकनीकी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। इसने हमारे कार्यों को आसान बना दिया है। इन्हीं तकनीकों में से एक WhatsApp है। काफी लोग सुबह नींद खुलते ही पहले WhatsApp पर मैसेज चेक करते हैं। अभी WhatsApp खोलते ही एक मैसेज आ रहा है। इससे कई लोग घबरा जा रहे हैं। हालांकि इससे घबराने की जरूर नहीं है।
दरअसल WhatsApp ने अपने Terms & Privacy Policy को अपडेट किया है। इसका नोटिफिकेशन यूजर्स को दिया जा रहा है। भारत में मंगलवार शाम से यह आना शुरू हुआ है। WhatsApp ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है।
यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा। इसमें ‘नॉट नाउ’ का भी विकल्प जरूर दिखाई दे रहा है, लेकिन इसे एक्सेप्ट नहीं करने पर कुछ समय के लिए आपका अकाउंट चलेगा।
नई पॉलिसी में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है। अब यूजर्स का पहले से ज्यादा डेटा फेसबुक के पास होगा। WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ शेयर किया जा रहा था। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि फेसबुक के साथ WhatsApp और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा रहेगा।
WhatsApp की अपडेटेड पॉलिसी में लिखा गया है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सएप को, जो कंटेंट आप अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं। साथ ही इसमें ये भी लिखा है कि इस लाइसेंस में आपके द्वारा दिए गए अधिकार हमारी सेवाओं के संचालन और उपलब्ध कराने के सीमित उद्देश्य के लिए है।