माहेश्वरी महिला समिति का सावन मेला 14 जुलाई से

झारखंड
Spread the love

रांची। माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में दो साल बाद उमंग सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह 14 से 16 जुलाई तक रांची के सेवा सदन पथ स्थित माहेश्वरी भवन में होगा। इसके लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो गई है।

श्रीमती सुमन चितलांगिया के अनुसार यह मेला 26 से 27 साल पहले से शुरू हुआ था। मेला लगाने का मकसद कम पूंजी में घर से काम करने वालों को नई पहचान दिलाना है। भारती चितलांगिया और शशि डागा ने बताया कि रांची शहर में ऐसी बहुत महिलाएं हैं, जो घर बैठे ही बहुत कुछ बनाती है। उन्हें इस मेले से लाभ हो, पहचान मिले, यही समिति का लक्ष्य है।

मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि रांची से ही नहीं झारखंड के विभिन्न प्रांत, कोलकाता, सूरत, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, बनारस आदि जगह से भी बुकिंग आ रही है। इस मेले में सावन से जुड़ी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।