नई दिल्ली। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने आज अपना नामांकन भर दिया। विपक्ष ने पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वे 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मुर्मू के नामांकन दाखिल करने के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी भी संसद भवन में मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यूपीए अगर सर्वसम्मति से एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेगी तो देश में अच्छा संदेश जाएगा।
उधर, बीजेडी के बाद आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का निर्णय किया है।