रांची। गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में 22 जून को फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैनन की ओर से राजकुमार दास, राजशेखर और दीपांकर उपस्थित थे। प्रो महिमा गोल्डन ने विद्यार्थियों से अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो संजय बोस ने बताया कि एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए हमेशा उस फोटो की भावना को ध्यान में रखना जरूरी है। एक फोटो में हमेशा दो लोग होते हैं, एक जो उसे खींचता है और दूसरा जो उसे देखता है।
प्रो बोस ने यह भी बताया कि क्रिएटिविटी बहुत ही जरूरी है। क्रिएटिविटी से कोई भी फोटोग्राफर फोटो में जान डाल देता है। इन सबके अलावा भी उन्होंने फोटोग्राफी से संबंधित कई जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की।
मौके पर प्रो आशा रानी केरकेट्टा, प्रो अनुज कुमार, प्रो महिमा गोल्डन बिलुंग, प्रो अनुराग पूर्ति, प्रो संजय बोस व सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद थे।