राहुल बोले- मोदी को अग्निपथ योजना वापस लेनी पड़ेगी, ईडी की पूछताछ को कहा- ‘छोटा मामला’

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र को कड़ी चेतावनी दे दी है। राहुल ने दो टूक कहा है कि इस योजना को केंद्र को वापस लेना ही होगा। राहुल ने इस योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार दिया।

ईडी की पूछताछ को राहुल ने एक ‘छोटा मामला’ बताया और कहा कि आज बेरोजगारी और ‘अग्निपथ’ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं। राहुल गांधी कहा, ‘‘जो हमारे युवा सेना में भर्ती के लिए रोज सुबह दौड़ते हैं उनसे मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया और यह देश अब रोजगार नहीं दे पाएगा.” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दो-तीन उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है।