MB DAV स्‍कूल के विद्यार्थियों ने बनाया नव वर्ष का ग्रीटिंग कार्ड

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। एमबीडीएवी विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत नव वर्ष का ग्रीटिंग कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य जीपी झा ने कहा कि शुभकामना, आतिशबाजी, पार्टी, बड़ों के आशीर्वाद के साथ और बुरे क्षणों को भुलाते हुए हम नव वर्ष का स्वागत करते हैं। वर्ष 2020 में कोरोना वैश्विक महामारी ने ना सिर्फ हमें वरन संपूर्ण विश्व को निराशा के अंधकार में धकेल दिया। वर्ष 2021 में इस पर विजय प्राप्त करते हुए स्थिति को फिर से सामान्य तथा सामान्य से फिर विशेष बनाने की उम्मीद है।

सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक के निर्देशन में कक्षा तीसरीऔर चौथी के विद्यार्थियों के मध्य नव वर्ष की मंगल कामना करते हुए ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का ऑनलाइन हुई। बच्चों ने वर्ष 2021 में पूर्ववत विद्यालय आने की अपनी प्रबल मनोकामना और विश्वास को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया। इसमें कक्षा तीसरी के दिव्यांशु कुमार ने प्रथम स्थान, कक्षा चतुर्थ के प्रत्यूष भगत ने द्वितीय स्थान और कक्षा चतुर्थ की सौम्या शर्मा ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रतिमा साहू और खुशबू कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।