रांची। रविवार को राजधानी रांची के एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी मांडर विधानसभा उपचुनाव में सभा करने रांची पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान ओवैसी के समर्थकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये।
आपका अपना न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी मांडर विधानसभा उपचुनाव में देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने के लिए रांची पहुंचे हैं। उन्होंने रांची हिंसा पर बात करते हुए कहा कि इस घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।
साथ ही उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है और इसे झामुमो सरकार की लापरवाही करार दिया। इधर ओवैसी की होने वाली रैली को लेकर भी प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं।