नई दिल्ली। BCCI ने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में उम्दा प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है। हैदराबाद (SRH) से राहुल त्रिपाठी ने 37.54 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए।
सैमसन और सूर्यकुमार की हुई वापसी
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। IPL 2022 में संजू ने 147.24 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए थे और उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) उपविजेता रही थी। सूर्यकुमार यादव भी टीम में वापस लौटे हैं। वह IPL 2022 के आखिर में चोटिल हो गए थे। भारत को मेजबान आयरलैंड से 26 और 28 जून को दो टी-20 मैच खेलने हैं। ये दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
बता दें, आयरलैंड दौरे पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे। वहीं सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।