राहुल गांधी ने ED से मांगा एक दिन का ब्रेक, कल फिर होगी पेशी, 3 दिन में 30 घंटे हुई है पूछताछ

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से आज पूछताछ नहीं होगी। लगातार तीन दिन में 30 घंटे की पूछताछ से राहुल गांधी परेशान हो गए हैं और उन्होंने एक दिन की मोहलत मांगी है।

बताया जा रहा है ईडी शुक्रवार को फिर 10 घंटे तक राहुल गांंधी से पूछताछ करने वाली है. ऐसे में ईडी ने उन्हें एक दिन यानी आज के लिए राहत दे दी है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से पूछताछ की थी.

उनसे इन-कैमरा पूछताछ की गई. बुधवार को उनसे उनकी यंग इंडिया हिस्सेदारी से जुड़े डॉक्यूमेंट के आधार पर करीब 35 सवाल पूछे गए. ई़डी के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.