मांगों को लेकर एसईसीएल गेवरा ऑफिस का घेराव, घेरा डालो-डेरा डालो 30 से

अन्य राज्य देश
Spread the love

गेवरा (छत्तीसगढ़)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने एसईसीएल के गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया। घेराव रोजगार, पुनर्वास और विस्थापन प्रभावित गांवों में बुनियादी मानवीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर किया गया। घंटों कार्यालय घेराव के बाद गेवरा एपीएम परेडा बाहर आये। उन्हें आंदोलनकारियों ने 16 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। कार्यालय के समक्ष 30 जून से घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन की घोषणा की।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि कुसमुंडा, गेवरा, कोरबा और दीपका क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा कई गांवों का अधिग्रहण किया गया है। हालांकि आज भी हजारों भू विस्थापित रोजगार के लिए चक्कर काट रहे है। कुसमुंडा में जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर 227 दिनों से धरना चल रहा है। प्रबंधन भू विस्थापितों को गुमराह करने का काम कर रहा है। किसी भी पुनर्वास ग्राम में बुनियादी सुविधाओं के साथ बसाहट नहीं दी गई है। ना ही यहां के लंबित रोजगार प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इन समस्याओं के निराकरण के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है। उन्होंने सभी पुनर्वास गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने और भूविस्थापित परिवारों के बच्चों को स्कूली बसों का फ्री पास देने की भी मांग की है। उन्होंने कोल इंडिया द्वारा पूर्व में अधिग्रहित जमीन को मूल किसानों को वापस करने की भी मांग की।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक और जनवादी नौजवान सभा के दामोदर श्याम ने बताया कि जनज्ञापन में सभी प्रभावित छोटे-बड़े खातेदारों को स्थाई नौकरी देने और आंशिक अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग के साथ ही ग्राम भठोरा में वर्ष 2016-17 में चौथे चरण के अधिग्रहण में मकानों एवं अन्य परिसंपत्तियों का लंबित मुआवजा देने तथा पुनर्वास ग्राम गंगानगर में तोड़े गये मकानों और शौचालयों का क्षतिपूर्ति मुआवजा तत्काल दिये जाने की भी मांग की गई है। किसान सभा नेताओं ने शासकीय भूमि पर काबिज लोगों को उनकी परिसंपत्तियों का पूर्ण मुआवजा देने एवं उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार प्रदान करने की भी मांग की है।

भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप, रेशम यादव आदि ने कहा है कि भूविस्थापितों को बिना किसी शर्त के रोजगार देना होगा। वे अपने इस अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने आऊटसोर्सिंग से होने वाले कार्यों में भूविस्थापितों एवं प्रभावित गांवों के 100% बेरोजगारों को रोजगार देने और इस के लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने की भी मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, किसान सभा के दिलहरण बिंझवार, सत्रुहन दास, रोजगार एकता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप आदि शामिल थे। संजय यादव, पुरषोत्तम, सत्रुहन,,रेशम, सनत, विजय, अनिल बिंझवार, नरेंद्र, गणेश प्रभु, मोहनलाल कौशिक, बजरंग सोनी, पंकज के साथ सैकड़ों भू विस्थापितों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।