एआईआरएफ का यूथ सेफ्टी सेमिनार कल से, धनबाद के कर्मी भी लेंगे हिस्‍सा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तत्‍वावधान में यूथ सेफ्टी सेमिनार 17 और 18 जून को मुंबई में होगा। इसमें भारतीय रेलवे के सभी जोन के युवा रेलकर्मी भाग लेंगे। मौके पर रेल परिचालन की सेफ्टी पर विशेष तौर पर चर्चा होगी।

सेमिनार में भारतीय रेल के सभी जोन से युवा रेलकर्मी भाग लेंगे। ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेश पर सभी शाखा के युवा कर्मी अधिक से अधिक संख्‍या में भाग लेंगे। धनबाद रेल मंडल में चौदह ईसीआरकेयू की शाखा है। पूरे ईसीआर जोन में 52 शाखा है।

यूनियन की धनबाद शाखा दो के सचिव एके दा और यूनियन के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि सभी शाखा से युवा कर्मी सेमिनार भाग लेने मुंबई पहुंच रहे हैं। मौके पर रेल परिचालन की सेफ्टी पर विशेष चर्चा होगी।

सेमिनार में भाग लेने के लिए धनबाद शाखा दो के परमेश्वर कुमार, प्रभाकर कुमार, प्रमोद कुमार, जाफर सिद्दीकी और विश्वजीत मुखर्जी धनबाद से मुंबई के लिए रवाना हुए।