मनी लॉन्ड्रिंग केस : कोर्ट ने मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सत्येंद्र जैन आज यानी 13 जून तक ईडी की हिरासत में थे। सत्येंद्र जैन को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को ईडी की हिरासत में भेज दिया था।