प्रेम पर ईडी का छापा, सरयू ने रघुवर को किया टारगेट, बाबूलाल से किया ये आग्रह

झारखंड
Spread the love

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को टारगेट किया। उन्‍होंने इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी से भी एक आग्रह किया।

पूर्व मंत्री ने ट्व‍िट कर लिखा, ‘प्रेम प्रकाश को हिरासत में लेने के बाद #ED पूर्व सीएम, उनके मुख्य सचिव, ओएसडी, प्रेस सह राजनीतिक सलाहकार से भी पूछताछ करे. पिछली प्रेम के वाराणसी वाले ठिकाना से मिले अचल संपत्ति में निवेश के कागजातों, स्कूलों में अंडा एवं आंगनबाड़ी में रेडी-टी-ईट फ़ूड की सप्लाई के काग़ज़ात भी जाँचें.’

पूर्व मंत्री ने बाबूलाल मरांडी से आग्रह करते हुए लिखा, ‘@yourBabulal पूर्व सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिये गये अपने बयानों पर गौर करें, उनकी जाँच के लिये भी #ED से कहें. उस शासन में मशहूर तीन आर (R) के साथ अंडा-शराब-रेडी-टू-ईट फ़ूड सप्लाई कारोबार में प्रेम प्रकाश की साझेदारी के बारे में पीएम @narendramodi को बताएँ.’