धनबाद। माता-पिता की पुण्यतिथि पर उनके संतानों ने नेक काम किया। इसमें केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था के संयुक्त सचिव सह फाउंडर मेंबर दीपंकर बनर्जी और डॉ पलाश भूषण चटर्जी भागीदार बनें।
दरअसल, दीपंकर की माता स्व. कृष्णा बनर्जी की पुण्यतिथि थी। इसी तरह डॉ पलाश के पिता स्व. अनिल भूषण चटर्जी की पुण्यतिथि थी। डॉ पलाश इस काम के लिए जमशेदपुर से धनबाद आये थे। दोनों ने भोजन दान किया। इसमें हरीश गर्ग और दीप्ति गर्ग ने भी सहयोग किया।
इनके सहयोग से लगभग 155 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। भोजन में पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी, मिठाई और आइसक्रीम वितरण किया गया। डॉ पलाश ने संस्था को 30 लीटर का एक कंटेनर भी दिया, जिससे प्रतिदिन भोजन बांटने के काम में उपयोग आएगा।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र, सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के अलावे सतीश सिंह, रोबिन चटर्जी, रिपू दमन झा, नीलकमल खवास, अभय कुमार, राजीव कुमार शर्मा, संजय सजावत, संजय कुमार, दीपांकर बनर्जी, अरबिंद बनर्जी, विभूति सिंह, दिलीप चौधरी, शंभु नाथ, संतोष परमानिक, विजय कुमार, समीर सरकार, मानबेन्दू कुमार मुकेश, रंजीत सिन्हा और विश्वजीत मुखर्जी ने सहयोग किया।