श्रीलंका। श्रीलंका की नई सरकार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन को बेचने का फैसला किया है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पड़ोसी देश को नए नोट छापने पड़ रहे हैं।
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि मार्च 2021 में खत्म हुए वित्त वर्ष में श्रीलंका की एयरलाइन 124 मिलियन डॉलर के घाटे में है। विक्रमसिंघे ने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए कि वो जिन्होंने कभी किसी विमान में पैर भी नहीं रखा वो गरीब इस घाटे का भार उठाएं।