संकट में चीनः सिचुआन में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 7 लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

चीन। बड़ी खबर चीन के सिचुआन प्रांत से आयी है, जहां सोमवार की सुबह 10 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सिचुआन की राजधानी चेंगदू से 180 किलोमीटर लूडिंग शहर में था।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, 7 लोगों की मौत हो गई है। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर के मुताबिक, लूडिंग के पास यान शहर में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.2 रही।

बता दें कि 2013 में यान शहर में आए भूकंप से 100 लोगों की जान चली गई थी।