अब भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के रडार पर बेरमो विधायक, की ये मांग

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे भी चर्चा में हैं। वे लगातार किसी न किसी को निशाने पर ले रहे हैं। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा सहित अन्‍य पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

इस बार सांसद ने बेरमो विधायक जयमंगल सिंह को भी रडार में लिया है। उन्‍होंने एक ट्व‍िट कर उनके खिलाफ भी जांच की मांग की। उन्‍होंने कहा कि ईडी, इनकम टैक्‍स और एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए।

अपने ट्व‍िट में भाजपा सांसद ने लिखा है, ‘झारखंड के @INCIndia विधायक जयमंगल सिंह जी के @CoalMinistry @CoalIndiaHQ @CCLRanchi के सभी की जांच @dir_ed @IncomeTaxIndia @NIA_India को करना चाहिए।‘