
नई दिल्ली। एसईसीएल के चीफ मैनेजर रजनीश नारायण एनसीएल के नये डीएफ (निदेशक/वित्त) होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 6 मई को इंटरव्यू के बाद इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होन के बाद वह पद संभालेंगे।
इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में रजनीश सहित 9 अफसरों ने हिस्सा लिया था। इसमें कोयला कंपनी एमसीएल के चीफ मैनेजर मनोरंजन विस्वाल, सीसीएल के चीफ मैनेजर सुशील कुमार सिन्हा, एसईसीएल के चीफ मैनेजर संजय श्रीवास्तव, बीसीसीएल के चीफ मैनेजर विक्रम घोष शामिल थे।
इसके अलावा आरईसी के चीफ जेनरल मैनेजर हेमंत कुमार, एक्साइड इंडस्ट्रीज के सीनियर वीपी आर्य कुमार चौधरी और रोसा पावर सप्लाई कंपनी के चीफ फाइनांसियल ऑफिसर करुणेश कुमार मिश्रा भी इसमें शामिल हुए थे।