उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना रामपुर के थाना अजीमनगर इलाके की है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के थाना डिलारी के रहटा माफी गांव के लोग इनोवा गाड़ी से शादी समारोह में जा रहे थे। तभी रास्ते में इनोवा कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा कर पेड़ में जा घुसी।
बताया जा रहा है कि इनोवा में कुल 11 लोग सवार थे। जिनमें से 6 की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हैं। दो लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।