अमेरिका। अमेरिका के दिग्गज अरबपति बिल गेट्स ने पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स से दोबारा शादी करने की इच्छा जताई है। दोनों ने पिछले साल ही तलाक लिया था। माइक्रो सॉफ्ट के संस्थापक ने कहा है कि पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच से उनकी शादी शानदार थी और वह फिर से उनसे शादी करना पसंद करेंगे।
शादी के लगभग 30 साल बाद मई 2021 में अलग हुए इस जोड़े के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम जेनर, रोरी और फोबे। संडे टाइम्स से बात करते हुए बिल गेट्स ने अपनी शादी को ग्रेट मैरिज बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मेलिंडा फ्से दोबारा शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि हां। मेरे भविष्य के संदर्भ में, मेरी कोई योजना नहीं है, लेकिन मैं विवाह को रेकमंड करता हूं।