पाकिस्तान पहुंची वेस्ट इंडीज टीम के पांच सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान पहुंची वेस्ट इंडीज की टीम के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को पाकिस्तान में टीम के सदस्यों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। सभी संक्रमित आसोलेशन में हैं।

इन पांच सदस्यों में से तीन खिलाड़ी हैं। बल्लेबाज शाई होप हैं, स्पिनर अकील होसैन हैं और ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। असिस्टेंट कोच रोडी ईस्टविक और टीम के फीजिशियन डॉक्टर अक्शाई मानसिंह भी संक्रमित मिले। तीनों खिलाड़ी आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

पांचों संक्रमित आने वाले दस दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद उनका टेस्ट किया जाएगा। पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच आज तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इससे पहले हुए दो मैच मेजबान टीम जीत चुकी है।