छपरा-बलिया रेलखंड पर हाथ में हाथ डाले ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी जोड़ा, वजह हैरान करने वाली

अपराध देश बिहार
Spread the love

छपरा। छपरा-बलिया रेल खंड पर प्रेमी जोड़े ने हाथों में हाथ डाले ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। बताया जाता है कि युवक-युवती काफी देर से रेल पुल पर बैठे थे। घंटों आपस में बातें कीं, फिर ट्रेन आने पर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर कूद गये। सरयू नदी के ऊपर बने मांझी रेल पुल के पाया संख्या-3 पर ये घटना हुई। दोनों शव के चेहरे क्षत-विक्षत होने के कारण पहचानना मुश्किल था।

घटना की जानकारी मिलते ही यूपी की बैरिया और बिहार की मांझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने काफी छानबीन की, तो दोनों की पहचान हुई। मृत युवक की पहचान रिविलगंज थाना के गोदना निवासी शुभम कुमार (22) पिता सतन चौरसिया के रूप में हुई। युवती की पहचान सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर बकुलाहा डोकती निवासी निशा कुमारी के रूप में हुई।

बताया जा रहा युवती की बहन की शादी युवक के पड़ोस में हुई है। बहन के ससुराल आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गये। खबर है कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी, इसलिए दोनों ने एक साथ जान दे दी। घटना के बाद करीब दो घंटे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

बाद में स्थानीय लोगों से जानकारी व सलाह मशविरा के बाद छपरा के मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रेन से टकराने से पूर्व दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जकड़ लिया और जोर से चिल्लाते हुए जान दे दी।

यह वाकया देख हमलोगों के होश उड़ गये और हमलोग ट्रेन के पुल से बाहर निकलते ही भाग खड़े हुये। प्रेमी टी-शर्ट और पैंट तथा प्रेमिका सलवार सूट पहने हुई थी। घटना के बाद पुल में बड़ी संख्या में देखने वाले जमा हो गये।