प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर गोमिया की महुआटांड़ थाना पुलिस ने एक कच्चा कोयला लदा मिनी ट्रक जब्त किया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक महुआटांड़ थाना को सरजाबेड़ा जंगल से लोड कर सिमराबेड़ा- चितरपुर मुख्य मार्ग से जाने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। छापेमारी दल का गठन किया गया।
महुआटांड़ थाना के प्रभारी विवेक तिवारी, सहायक आरक्षी निरीक्षक अर्जुन महतो ने छापामारी टीम को कार्रवाई करने के लिए थाना से प्रस्थान किया। छापेमारी के दौरान मिनी ट्रक (जेएच 01बीए 9809) चालक पुलिस को देखकर ग्राम सिमराबेड़ा-चितरपुर मुख्य सड़क के समीप पुल किनारे वाहन खड़ा कर दिया।
इसके बाद वह जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा। छापेमारी दल के सहयोग से पीछा कर मिनी ट्रक एवं अवैध 5 टन कोयला दो मोबाइल और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।