नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने साफ कर दिया है कि वह 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा अगले सत्र से दो-दो के बजाय एक ही बार में कराएगा। कोरोना महामारी आने से पहले दोनों परीक्षाएं साल में एक बार हुआ करती थीं। कोविड के चलते 2021 में इन परीक्षाओं को बोर्ड वन और बोर्ड टू के दो-दो भागों में बांटना पड़ा था।
सीबीएसई की दलील थी कि महामारी के चलते किसी अप्रत्याशित हालात से निपटने के लिए यह फैसला किया गया है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीबीएसई आगे भी इन परीक्षाओं को दो-दो बार में करवाता रहेगा।