झारखंड में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय 15 जनवरी को

झारखंड
Spread the love

रांची। कौशल प्रशिक्षण केंद्र को खोलने की मांग को लेकर झारखंड स्किल डेवेलपमेंट पार्टनर एसोसिएशन के सदस्यों ने स्‍वास्‍थ्‍य सह आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता से 30 दिसंबर को मुलाकात की। उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। सेंटर के बंद रहने से होने वाली प‍रेशानी से अवगत कराया।

सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में 300 से अधिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर हैं। राजधानी रांची में 35-40 सेंटर्स मौजूद हैं। कोरोना महामारी की वजह से ये ट्रेनिंग सेंटर बंद पड़े हैं। झारखंड में सीधे तौर पर स्किल सेंटर में लगभग 5000 कर्मी है। करीब 20 हजार ट्रेनी का प्रशिक्षण एवं रोजगार अधर में है। इतने दिनों से लॉकडाउन रहने की वजह से सभी कर्मचारियों की रोजी रोटी छीन गयी है। राशन-पानी की दिक्कत होने लगी है।

एसोसिएशन के सदस्‍यों ने मंत्री से कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में कौशल विकास का कार्यक्रम चालू किया गया है। उसी तरह झारखंड में भी सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सेंटर को चालू किया जाए, ताकि राज्य की रोजगार परख कौशल विकास का काम चलता रहे। मंत्री ने आश्‍वासन दिया कि 15 जनवरी, 2021 को इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।

मौके पर झारखंड स्किल डेवलोपमेंट पार्टनर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अदिति सिन्हा, पीयूष गेरा, संजय कुमार, रजनीकांत शर्मा, निरंजन कुमार सिंह, शौर्य वैभव, पूर्णिमा, विजय कुशवाहा, विनय कुमार, अमित चौबे, पवन पिल्लई, आशीष, अनीश, इंद्रावती एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।