रांची। राउरकेला-जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेलवे के पीआरएस काउंटर या आईआरसीटीसी की वेब साइट से टिकट लिया जा सकता है।
इन ट्रेनों में सामानयान के 2 कोच, साधारण बोगी के 4 कोच, स्लीपर के 6 कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 2 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 08605 राउरकेला-जयनगर 25 फरवरी, 2021 से राउरकेला से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेन राउरकेला से 17.00 बजे खुलेगी। हटिया से प्रस्थान 20.05, रांची से प्रस्थान 20.30, मुरी से प्रस्थान 21.40 कर अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08606 जयनगर-राउरकेला 26 फरवरी, 2021 से जयनगर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेन जयनगर से 19.30 बजे खुलेगी। मुरी से प्रस्थान 08.45, रांची से प्रस्थान 10.20, हटिया से प्रस्थान 10.40 करेगी। राउरकेला आगमन 14.30 बजे होगा।
रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन में परिवर्तन
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के अंतर्गत हावड़ा खड़गपुर सेक्शन पर अंदुल एवं संकरैल स्टेशन के बीच गार्डर लॉन्चिंग के लिए 7 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके मद्देनजर 27 फरवरी, 2021 को ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के स्थान पर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के स्थान पर टाटानगर रेल्वे स्टेशन से खुलेगी।