मोतिहारी में बम बनाने के दौरान बम ब्लास्ट, पुलिस ने पांच जिंदा बम और दो कारतूस किया जब्त

देश बिहार
Spread the love

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां बम बनाने के दौरान एक बम ब्लास्ट कर गया। मामला शहर के श्री कृष्ण नगर मुहल्ले का है, जहां भाड़े के मकान में रह रहे एक युवक द्वारा बम बनाया जा रहा था। युवक ने लगभग आधा दर्जन बम बना कर तैयार किया था, जिसमें एक बम ब्लास्ट कर गया।

बम ब्लास्ट करते ही पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी। जिससे मकान की छत पर बम ब्लास्ट हुआ, उस ओर मुहल्लेवासी दौड़े। इस बीच बम बनानेवाला युवक फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर सदर डीएसपी और एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की।

इस बीच पुलिस ने 5 जिन्दा बम और दो कारतूस बरामद किये, जिसमें बरामद बम को पानी में डाल निष्क्रिय किया गया। इस मामले में बम बनानेवाले युवक को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और गिरफ़्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी गयी है।