कुशीनगर में दरवाजे पर पड़ी टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, गुत्थी सुलझाने के लिए CM योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां आज सुबह जहरीली टाफी खाने से चार बच्चों ने दम तोड़ दिया। गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है। मृतकों में दो बच्चे और दो बच्चियां हैं। टॉफी खाने से हुई बच्चों की मौत की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए हैं।

घटना कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की है। मुखिया देवी सुबह अपने घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं, जहां उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में कुछ टॉफियां मिलीं। उन्‍होंने इसमें से तीन टॉफियां अपने नाती-नतिनि‍यों और एक पड़ोसी के बच्चे को दे दी। टॉफी खाने के थोड़ी देर बाद चारों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

गांव वालों का कहना है कि दरवाजे पर रखी मिली ये टॉफियां जहरीली थीं। इन टॉफियों के रैपर पर बैठने वाली मक्खियां भी मर गईं। घटनास्थल पर पहुंचे कसया के SDM वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के बाद ही बच्चों की मौत की वजह साफ हो पाएगी।