आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। घर में घुसकर हथियार के बल पर मारपीट, डकैती और घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी लिखित शिकायत लोहरदगा सदर थाना को देकर नामित एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
लोहरदगा के पतराटोली स्थित लाल राधेश्याम नाथ शाह ने आवेदन में लिखा है कि लाल रोशन नाथ शाहदेव और उसके साथ तीन चार अज्ञात लोगों ने होली की देर रात घर पर धावा बोल दिया। रोशन ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही हथियार दिखाकर डराने लगा। घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगा।
आवेदन अनुसार घर पर रखे 10,000 नकद लूट लिये। देर रात हुई घटना से डरकर परिवार वाले शोर मचाने लगे। तभी अगल-बगल के लोग को जुटता देख अपराधी भाग गए। जाते-जाते पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से लाल राधेश्याम नाथ शाह का पूरा परिवार डरा एवं सहमा है।