कश्मीर। कश्मीरी हिंदुओं पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर जम्मू-कश्मीर की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म पर महबूबा भड़क गई हैं। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी देश में कई पाकिस्तान बनाना चाहती है।
महबूबा ने कहा, आजकल कई फिल्में बनती हैं। मुझे फिल्में क्या बताएंगी, मैंने अपनी नंगी आंखों से सबकुछ देखा है। उन्होंने आगे कहा, जब अटल जी ने पाकिस्तान का दौरा किया था तब 7 हिंदू लड़कों की हत्या की गई थी। मैं हिंदू पंडितों और सरदारों के हालात को खुद देखा है। खुद मेरे चाचा की हत्या कर दी गई थी।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए महबूबा ने कहा, वे चाहते हैं पाकिस्तान के साथ लड़ाई जारी रहे। वे मुस्लिम, जिन्ना, बाबर की बात करते हैं। वे एक नहीं कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। महबूबा ने दो टूक कहा कि आजादी के बाद से ही देश को सिर्फ कांग्रेस ने सुरक्षित और एकजुट रखा है। उन्होंने कहा कि अगर देश को सुरक्षित रखना है तो आगे भी कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा।