नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए नामों की मंजूरी दे दी गई है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने दी।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा से श्रीमती अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती केया घोष को उम्मीदवार बनाया गया है।
बिहार के बोचहां (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सत्यजीत (नाना) शिवाजीराव कदम को उम्मीदवार बनाया गया है।