कर्नाटक। कर्नाटक के बंगलूरु शहर में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी दलित प्रेमिका को जिंदा जला दिया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, युवती की पहचान 23 वर्षीय दानेश्वरी के रूप में हुई, इस मामले में पीड़िता की बहन तेजस्विनी ने प्रेमी शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
आरोपी और पीड़िता विजयपुर जिले के एक ही कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों बंगलूरु आ गए और अपना रिश्ता बरकरार रखा।
पीड़िता की बहन के मुताबिक, युवक ने दानेश्वरी को शादी का वादा किया था। जब बहन ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उससे माता-पिता की रजामंदी लेने की बात कही। घर से लौटने के बाद युवक ने शादी की बात से मना कर दिया और कहा कि वह दूसरी जाति की है, और ये कह कर दानेश्वरी से संबंध तोड़ लिये।
जब युवती आरोपी के ऑफिस गई और शादी करने की गुजारिश करने लगी तो आरोपी ने उसे जातिगत टिप्पणी कर अपशब्द कहे। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने युवती को सुनसान जगह पर बुलाकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया।
युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसकी बहन ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपराध दंड संहिता की धारा 302 के तहत शिकायत दर्ज करवाई।