‘द कश्मीर फाइल्स’: बढ़ते विवादों के बीच फिल्म के डायरेक्टर को दी गई ‘Y’ कैटगरी सुरक्षा

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बढ़ते विवादों को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ‘Y’ कैटगरी की सुरक्षा दे दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक ‘वाई’ कैटगरी सुरक्षा सीआरपीएफ कवर के साथ होगी।

बता दिया जाए कि पिछले दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुलकर इस फिल्म की तारीफ की थी। इससे पहले इस फिल्म की टीम पीएम के साथ ही गृहमंंत्री अमित शाह से भी मिला था। इस फिल्म को लेकर देश में दो तरह के लोग सामने आ रहे हैं। एक पक्ष फिल्म का जबरदस्त समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है।

समर्थन करने वाले जहां कह रहे हैं कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को पहली बार इस तरह से पर्दे पर उकेरा गया है और सच से यह फिल्म रूबरू कराती है। वहीं, विरोधियों का कहना है कि यह फिल्म एकतरफा है और इसमें सिर्फ एक पक्ष को दिखाया गया है जबकि उस नरसंहार में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मारे गए थे।