उत्तर प्रदेश। यूपी चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को आने वाला है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार दोबारा आती दिख रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी काफी चौकन्ने हो गए हैं। एसपी के एक प्रत्याशी तो दूरबीन के जरिए ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।
जी हां, हस्तिनापुर सीट से एसपी उम्मीदवार योगेश वर्मा की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह दूरबीन से ईवीएम की निगरानी करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में वर्मा ने यहां तक दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता 8-8 घंटे की शिफ्ट में ईवीएम के स्ट्रांगरूम के बाहर निगरानी में जुटे हुए हैं।
वर्मा ने कहा कि वह लगातार दूरबीन से देख रहे हैं कि स्ट्रांगरूम के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही है। सपा प्रत्याशी के मुताबिक आसपास के छतों के ऊपर से भी उनके कार्यकर्ता ईवीएम पर नजर बनाए हुए हैं।