3 बहनों ने किया प्रपोज, तो युवक ने बिना देर किए कर ली तीनों से शादी

दुनिया
Spread the love

एक शख्स तीन महिलाओं से शादी कर सुर्खियों में छा गया। उसने तीनों महिलाओं से एक साथ और एक ही दिन शादी रचाई। तीनों बहनों के मुताबिक, सबसे पहले Luwizo की मुलाकात नताली (Natalie) से हुई थी।

नताली ने बाद में उसे अपनी बहनों Nadege (नादेगे) और Natasha (नताशा) से मिलवाया। इस मुलाकात के बाद नताली की बहनें भी Luwizo के प्यार में पड़ गईं। Triplets ने कहा- ‘जब हमने Luwizo को बताया कि उसे हम तीनों से शादी करनी है, तो वह चौंक गया क्योंकि वह पहले से ही हम सभी के प्यार में पड़ गया था, इसलिए शादी के लिए मना नहीं कर सका।

हम तीनों भी Luwizo से प्यार करते थे।’ Luwizo ने कहा कि हमारे इस रिश्ते से घरवाले बहुत खुश नहीं थे। बकौल Luwizo- ‘मेरे माता-पिता समझ नहीं पा रहे हैं कि मैं क्या कर रहा हूं। उन्होंने इस बहुविवाह पर नाराजगी जाहिर की। बाद में वे शादी में भी शामिल नहीं हुए।’ सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की शादी पर काफी कमेन्ट कर रहे हैं।