महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक एक महिला ने अपनी पति से बार बार कहा कि वह शराब न पिएं, लेकिन वह शख्स नहीं जानता था कि इस कारण से उसे अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ेगा।
बीते दिन महिला ने पति को नशे में होने के कारण रात में घर में घुसने नहीं दिया। इस कारण पति घर लौट गया और एक बस के नीचे जाकर सो गया। यह बस एक प्राइवेट कंपनी की थी, सुबह काम पर जाने के लिए बस स्टार्ट हुई। तब बस के नीचे सो रहे मजदूर पर बस चढ़ जाने के कारण उसी जगह पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि किशोर है। उसे शराब पीने की लत थी। रवि शराब पीकर घर पहुँच गया, तब पत्नी ने उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया। तब वह मुकुंदवाड़ी में सड़क के पास पार्क की हुई एक बस के नीचे सो गया।
सुबह शिफ्ट के वक्त जब ड्राइवर ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को लेने के लिए जा रही थी तभी यह घटना हुई। रवि के शरीर पर बस का पिछला टायर चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।