समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र स्थित कोनैला रोड के उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में बुधवार सुबह हुई लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
इसमें साफ-साफ देखा जा रहा कि किस तरह एक के बाद एक करके पांच की संख्या में पहुंचे बदमाश नौ लाख 79 हजार 171 रुपए, कर्मियों का दो मोबाइल फोन व तीन टैब लूट कर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की।
बैंक के अंदर व बाहरी परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के आने, बैंक लूटने, बाहर निकलने, कुछ लोगों के पीछा करने पर हवाई फायरिंग करते हुए काली चौक की ओर भागने की घटना कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार बैंक खुलने के बाद 8 बजकर 59 मिनट में सफाई कर्मी पगड़ा गांव निवासी अरुण शर्मा की पत्नी पिंकी कुमारी प्रवेश करती है।
नौ बजे ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महिषी भुईयां स्थान निवासी सुमित महतो की पत्नी स्वीटी कुमारी पहुंची। वहीं नौ बजकर एक मिनट पर पास ही खड़े दो बदमाश (एक पिट्ठू बैग लादे हुए) पैदल टहलते हुए बैंक के अंदर प्रवेश करता है। नौ बजकर दो मिनट पर एक बाइक बैंक के सामने लगाते हुए दो बदमाश व उसके ठीक बाद बाइक सवार दो बदमाश अंदर पहुंचे।
बैंक के अंदर पांच मिनट में लूट की घटना को अंजाम देते हुए नौ बजकर छह मिनट 40 सेकेंड पर पहला व नौ बजकर सात मिनट पर अन्य बदमाश बाहर निकलकर बाइक स्टार्ट कर मोड़ते हुए काली चौक की ओर भागा।
इसी बीच बैंक के अंदर से बदमाश के पीछे निकले कुछ लोगों में एक युवक पत्थर उठाकर बदमाश पर फेंकता है। इस पर बाइक सवार बदमाश दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी करता है।