मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला बैंक कर्मी के साथ उसके ही सहकर्मी ने दुष्कर्म किया है। जानकारी के अनुसार तलाकशुदा महिला बैंक कर्मी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आरोपी बैंक कर्मी भी महिला के साथ ही काम करता है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिया है और उसे ब्लैकमेल करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी बैंककर्मी गौरव कुमार अश्लील वीडियो बनाकर तलाकशुदा पीड़ित महिला से अबतक 55 हजार रुपये भी वसूल चुका है। शादी का झांसा देकर वह लगातार महिला से संबंध बनाता रहा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।