नई दिल्ली। पेगासस स्पाईवेयर के जरिए कथित जासूसी की जांच के लिए गठित कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच 23 फरवरी को इस मामले में लंबित याचिकाओं और रिपोर्ट का अध्ययन करेगी।
इस मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। 27 अक्टूबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की तफ्तीश के लिए तीन सदस्यों कि एक कमिटी बनाई थी।
इस समिति में गांधीनगर यूनिवर्सिटी के फरेंसिग साइंसेज के डीन डॉ. नवीन कुमार चौधरी, केरल के अमृता विश्व विद्यापीठम के प्रोफेसर डॉ प्रभाकरण पी और आईआईटी बॉम्बे के डॉ. अश्विन अनिल गुमास्ते शामिल हैं।