अमेरिका ने यूक्रेन में बचे अपने बाकी राजनयिकों को भेजा पोलैंड

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका ने सुरक्षा कारणों से यूक्रेन में मौजूद अपने शेष राजनयिकों को पोलैंड के लुव्यो जाने के लिए कह दिया हे। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि ये राजनयिक रात पौलैंड में बिताएंगे। अमरीकी दूतावास का स्टाफ पोलैंड के नजदीक रहने चला जाएगा। यह इलाका यूक्रेन के पश्चिम में स्थित है। ब्लिंकन ने कहा कि उनका जाना स्थायी नहीं है वे यूक्रेन में अपने काम को आगे भी जारी रखने के लिए और आपातकालीन सेवाओं के लिए नियमित तौर पर लौटते रहेंगे।

अमरीका पहले ही कह चुका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इसे देखते हुए उसके नागरिक तुरंत वहां से निकल जाएं। रूस और अमरीका दोनों अपने-अपने राजनयिक स्टाफ को यूक्रेन की राजधानी कीव से हटा रहे हैं।